एसएससी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल 2022 भर्ती परीक्षा आज से, कानपुर से सबसे ज्यादा एक लाख उम्मीदवार

एसएससी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल 2022 भर्ती परीक्षा आज से, कानपुर से सबसे ज्यादा एक लाख उम्मीदवार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)-2022 भर्ती परीक्षा दस से 20 अक्तूबर तक कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग आयोग के मध्य क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में 6,47,882 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट प्रतिदिन तीन शिफ्ट में सुबह नौ से 10:30, एक से 2:30 और पांच से …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)-2022 भर्ती परीक्षा दस से 20 अक्तूबर तक कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग आयोग के मध्य क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में 6,47,882 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट प्रतिदिन तीन शिफ्ट में सुबह नौ से 10:30, एक से 2:30 और पांच से 06:30 बजे तक होगा। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है। देर से आने वालों को किसी कीमत पर प्रवेश नहीं मिलेगा। देशभर में 23,58,535 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है।

कानपुर में सर्वाधिक 99,592 अभ्यर्थी
एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से यूपी व बिहार के 17 शहरों में विभिन्न तारीखों में यह परीक्षा कराई जाएगी। सर्वाधिक 99,592 अभ्यर्थी कानपुर के 11 केंद्रों में परीक्षा देंगे। आगरा में 62472, अलीगढ़ 11040, बरेली 25920, गोरखपुर 22222, झांसी 13080, लखनऊ 89614, मेरठ 63984, मुरादाबाद 11040, मुजफ्फरपुर 23597, प्रयागराज 51360 और वाराणसी में 71224 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिहार के आरा में 5400, भागलपुर 10800, मुजफ्फरनगर 10800, पटना 69038 और पूर्णिया में 6699 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

ये भी पढ़ें : IRCTC Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास और ITI वाले जल्द करें आवेदन