खटीमा: एक भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस, गहमा-गहमी तेज

खटीमा: एक भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस, गहमा-गहमी तेज

खटीमा, अमृत विचार। पूर्व सैनिक संगठन के चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। इसके साथ ही चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गई है। अब अध्यक्ष पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर आमने सामने का संघर्ष है। रविवार को सैनिक विश्राम …

खटीमा, अमृत विचार। पूर्व सैनिक संगठन के चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। इसके साथ ही चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गई है। अब अध्यक्ष पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर आमने सामने का संघर्ष है।

रविवार को सैनिक विश्राम ग्रह में नामकांन प्रक्रिया में किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। चुनाव प्रक्रिया में लगे सुंदर सिंह ऐरी के अनुसार किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। सभी उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए गए। अब मैदान में अध्यक्ष पद पर कैप्टन धन बहादुर चंद, कैप्टन गंभीर सिंह धामी, नायब सूबेदार मनमोहन सिंह धामी, नायक विनोद जोशी, नायक राजेश ठकुराठी व उपाध्यक्ष पद में नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी, नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष में सूबेदार दान सिंह बोरा, कैप्टन जीवन सिंह मेहता, सचिव में कैप्टन जोहार सिंह, सूबेदार होशियार सिंह बोरा मैदान में हैं।

बताया गया कि यह भी निर्णय लिया है कि मतदान पत्र में सभी प्रत्याशियों का क्रम अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार होगा। किसी भी प्रत्याशी का रैंक नहीं लिखा जाएगा। उपाध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवारों का एक ही नाम होने के कारण उन्हें चुनाव चिह्न दिया जा रहा है। समस्त पूर्व सैनिकों के विशेष आग्रह पर 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सदस्यता से छूटे हुए पूर्व सैनिक अपने पहचान पत्र के साथ सैनिक विश्राम गृह में आकर रसीद कटवा लें। किसी क्षेत्र में एक से अधिक सदस्य हो तो कोई एक प्रतिनिधि सभी के पहचान पत्र लाकर पर्ची कटवा सकता है। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास