चित्रकूट: भाईचारे से मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन

चित्रकूट: भाईचारे से मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन

चित्रकूट, अमृत विचार। राजापुर में मुस्लिम समाज के अंजुमन गरीबनवाज अहले सुन्नत कमेटी के तत्वावधान में रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया गया। कमेटी अध्यक्ष अतहर नईम ने बताया कि इस त्योहार को बारावफात के रूप में मनाया जाता है और हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के …

चित्रकूट, अमृत विचार। राजापुर में मुस्लिम समाज के अंजुमन गरीबनवाज अहले सुन्नत कमेटी के तत्वावधान में रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया गया।

कमेटी अध्यक्ष अतहर नईम ने बताया कि इस त्योहार को बारावफात के रूप में मनाया जाता है और हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करते हैं और जलसा (इस्लामिक सभा) का आयोजन भी किया गया और मोहम्मद साहब की शान में नज्म पढ़ते हैं। इस मौके पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस भी निकाला गया। गरीबों को नए कपड़े, राशन और दान देकर परंपराओं को कायम किया गया। जुलूस शाही इमामबाड़े से होते हुए सब्जी मंडी, पश्चिम नाका, थाना रोड से होते हुए नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र हुसईपुरवा तथा मो. महबूब के घर के पास पहुंचा और लंगर बांटा गया।

इसी क्रम में हिन्दू समाज के संजीव मिश्रा, समीर विश्वकर्मा, वकीला परवीन उर्फ नूरी, लाली खाँ, वसीम कुरैशी, मेराजुल हक के दरवाजे पर भी लंगर का वितरण किया गया। इस मौके पर पेश इमाम मोईन अहमद, मो. रफी, मो. सफीक, नूरुल हक, वसीम कुरैशी, मो. रईस अहमद, आबिद अली, साबिद अली, मो. अली, साहब अली, शाबिर अली, इकबाल अहमद, मो. शमीम, शब्बीर अहमद, मो. रफीक, मदार कुरैशी, मो. हारून, मो. नसीम, सभासद राजेश श्रीवास्तव, शंकरदयाल जायसवाल, सुरेश जायसवाल, कल्याण गोस्वामी, मन्नू सोनी आदि जुलूस में शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-बहराइच: लंका से अयोध्या वापिस लौटने पर भगवान श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

ताजा समाचार