संभल: सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
संभल/रजपुरा, अमृत विचार। बहजोई मार्ग पर पंवासा पुलिस चौकी के पास बाइक के सांड से टकराने से दोनों सवार गिरकर घायल हो गए। सांड से टक्कर के लगते ही बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने …
संभल/रजपुरा, अमृत विचार। बहजोई मार्ग पर पंवासा पुलिस चौकी के पास बाइक के सांड से टकराने से दोनों सवार गिरकर घायल हो गए। सांड से टक्कर के लगते ही बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने श्रीगोपाल को मृत घोषित कर दिया और राकेश को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना बहजोई क्षेत्र के गांव विक्रमपुर तहारपुर निवासी श्रीगोपाल पुत्र जबर सिंह गांव में मजदूरी करता था। शुक्रवार को अपने गांव के ही राकेश पुत्र कर्रु को साथ लेकर संभल में दोस्त के यहां दावत खाने आया था। रात को 11 बजे के आसपास दोनों दावत खाकर वापस अपने घर बाइक से लौट रहे थे। बाइक श्रीगोपाल चला रहा था। वह बाइक को लेकर जैसे ही बहजोई मार्ग पर पंवासा पुलिस चौकी के पास पहुंचा।
अचानक से सांड बाइक के आगे आ गया। जिससे बाइक सांड से टकरा गई। टक्कर के लगते ही दोनों सवार बाइक सहित सड़क पर गिर गए और रात का समय होने की वजह से काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। कुछ देर बाद बाद वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सक ने देखते ही श्रीगोपाल को मृत घोषित कर दिया और राकेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
युवक की मौत पर ग्रामीणों ने बयां किया दर्द
थाना बहजोई के गांव विक्रमपुर तहारपुर निवासी श्रीगोपाल की मार्ग दुर्घटना में मौत की खबर जिसने सूनी वह दंग रह गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास तीन बच्चे हैं और एक भाई है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। मृतक की पत्नी गुड्ढो की तीन वर्ष पहले मौत हो चुकी है। तभी से मृतक की मां बच्चों की देखभाल कर रही थी। डेढ़ वर्ष पहले उसकी मां की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद से मृतक व छोटा भाई अमीर चंद और उसके पिता ही बच्चों की देखभाल कर रहे थे। वहीं शुक्रवार की रात को बाइक के बच्चों के पिता की मौत हो गई है। जिसके पालन पोषण की जिम्मेदारी बच्चों के बूढ़े दादा जबर सिंह व चाचा के कंधों पर आ गई है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: डीएम की रिपोर्ट पर फंसा पटाखा दुकानों का नवीनीकरण, जल्द होने की संभावना