रायबरेली: शिवालय पर गिरी आकाशीय बिजली, मंदिर में पड़ी दरारे, युवक झुलसा

रायबरेली: शिवालय पर गिरी आकाशीय बिजली, मंदिर में पड़ी दरारे, युवक झुलसा

रायबरेली। शुक्रवार की शाम से रात भर हुई बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शिवालय में दरारें पड़ गई हैं। मंदिर से थोड़ी दूर पर सो रहा एक युवक मामूली रूप से झुलस गया है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। यह घटना रात करीब ग्यारह बजे …

रायबरेली। शुक्रवार की शाम से रात भर हुई बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शिवालय में दरारें पड़ गई हैं। मंदिर से थोड़ी दूर पर सो रहा एक युवक मामूली रूप से झुलस गया है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। यह घटना रात करीब ग्यारह बजे हुई है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव कमोली में एक बहुत पुराना शिवालय है।

शिवालय के पास ही दीपू सिंह का घर है। दीपू रात में अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहा था।रात में बरसात के दौरान तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली शिवालय पर गिरी। बिजली की तेज चमक और बिजली के वेग का प्रभाव सो रहे दीपू पर भी पड़ा और वह मामूली रूप से झुलस गया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और दीपू को पास के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया है। शनिवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि शिवालय के शिखर की दीवारों में दरारें पड़ी हुई है। रात आकाशीय बिजली गिरने के कारण शिवालय की दीवारों में दरारें आई है। हालांकि मंदिर के नीचे के भाग में कोई क्षति नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत, पांच झुलसे

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर