सुल्तानपुर: नशे में धुत ड्राइवर पांच को किया चोटिल, खुद भी घायल

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। गुरुवार की दोपहर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करमचंद पुर गांव निवासी दिलीप कुमार धुरिया (35) पुत्र शंभू अपने टेंपो में बरौसा से सवारी भरकर बगिया चौराहा जा रहा था। टेंपो में बैठी सवारियों से मिली जानकारी के मुताबिक टेंपो चालक नशे में धुत था। बरौसा से जयसिंहपुर तक करीब पांच लोगों …
अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। गुरुवार की दोपहर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करमचंद पुर गांव निवासी दिलीप कुमार धुरिया (35) पुत्र शंभू अपने टेंपो में बरौसा से सवारी भरकर बगिया चौराहा जा रहा था।
टेंपो में बैठी सवारियों से मिली जानकारी के मुताबिक टेंपो चालक नशे में धुत था। बरौसा से जयसिंहपुर तक करीब पांच लोगों को चोटिल करते हुए बगिया चौराहा के समीप सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गया।
इससे अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गई। गनीमत रही टेंपो में बैठी सवारियां बाल बाल बच गई। वही टेंपो चालक दिलीप कुमार चोटिल हो गया। टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाजार वासियों ने इसकी सूचना जयसिंहपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने टेंपो चालक को सीएचसी भेजते हुए क्षतिग्रस्त टेंपो को कब्जे में ले लिया। हल्का दरोगा हीरालाल यादव ने बताया कि चालक नशे में धुत था। सीएचसी से इलाज करवा कर थाने लाया गया है। मोटरसाइकिल वाले ने भी टेंपो चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें… सुल्तानपुर: तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर