आठ रबीउल अव्वल : आंसुओं के साथ पेश किया लहू का नजराना

आठ रबीउल अव्वल : आंसुओं के साथ पेश किया लहू का नजराना

अमृत विचार, अयोध्या। कर्बला वालों की शहादात की याद में दो माह आठ दिन से लगातार मनाए जाने वाले शोक का सिलसिला बुधवार को थम गया। 11वें इमाम हसन असकरी अलेहिस्लाम की शहादत पर भोर में चुप ताबूत निकाला गया। इसी के बाद अय्यामे अजा (मोहर्रम) का अन्तिम जुलूस निकाला गया। या हुसैन अलविदा की …

अमृत विचार, अयोध्या। कर्बला वालों की शहादात की याद में दो माह आठ दिन से लगातार मनाए जाने वाले शोक का सिलसिला बुधवार को थम गया। 11वें इमाम हसन असकरी अलेहिस्लाम की शहादत पर भोर में चुप ताबूत निकाला गया। इसी के बाद अय्यामे अजा (मोहर्रम) का अन्तिम जुलूस निकाला गया। या हुसैन अलविदा की सदाओं के साथ अयोध्या में शान्ति, सौहार्द और गमगीन माहौल में आठवीं के इस जुलूस में सोगवारों जिसमें बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी शामिल रहे सभी ने आसुओं के साथ हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों को अपना लहू बहाकर खिराजे अकीदत पेश किया।

अंजुमन असगरिया राठहवेली फैजाबाद के संयोजन में यह जुलूस सुबह 8 बजे छोटी दरगाह हजरत अब्बास (अ. स.) कोठापार्चा से मौलाना सैय्यद नदीम रजा जैदी की तकरीर के बाद निकाला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस में स्थानीय अंजुमनों इमामे जाफरिया, हुसैनिया, बज्मे अब्बासिया व अंजुमन गुंचए मजलूमिया ने शिरकत कर नौहाख्वानी के साथ जंजीर व कमा का मातम किया। माजलूमिया के सैकड़ों लोग मातम करते हुए इमामबाड़ा जवाहर अली खां पहुंचे जहां शाहिद कद्र ने मजलिस पढ़ी और शायर शावर फैजाबादी ने सलाम सुनाया। जुलूस में ताबूत, अलम और जुलजना की हजारों महिलाओं ने जियारत की।

अंजुमन असगरिया के सचिव मुबाशिर हुसैन पप्पू ने बताया कि मोहर्रम का आखिरी जुलुस में मस्जिद हसन रजा खान चौक से रायबरेली , सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर , जलाल पुर, बनारस, कानपुर की अंजुमने नोहखवानी की। जूलूस के मध्य हुज्जातुल इस्लाम मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी ने तकरीर की। उसके बाद बाहर की अंजुमने नोहा वा मातम करते हुए राठहवेली हसन मंजिल पहुंची जहां जुलूस का समापन हुआ। इस बैठक में अंजुमन असगरिया के अध्यक्ष वजीर हैदर , सचिव इब्ने हसन शमशी, उप सचिव इमरान हैदर रूफी , उप सचिव सलमान हैदर पार्षद ,उपाध्यक्ष आरिफ हुसैन ,ताजियादार कमेटी के सयोजक असफाक हुसैन जिया , शमीम अहमद ,अहमद मेंहदी जमाल, मुख्तार हैदर , महमूद , अजादार हुसैन एडवोकेट, नजीम हुसैन कज्जन, हसन मुज्तबा , इंजिनियर शफीक हुसैन , नन्नहे मिर्जा , इस्तियाक हुसैन ,आरजू, कमर हैदर,फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बरेली: मुशायरे के साथ उर्स-ए-शाह शराफत मियां का हुआ आगाज