BJP का ‘मिशन कश्मीर’, बारामूला में शाह बोले- पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट
बारामूला (जम्मू-कश्मीर)। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौर पर हैं। बुधवार को शाह ने कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में एक ‘मेगा जनसभा’ को संबोधित किया। शाह ने कहा कि बारामूला बता रहा है कि बदलाव की बयार बह रही है। पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, …
बारामूला (जम्मू-कश्मीर)। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिन के जम्मू कश्मीर दौर पर हैं। बुधवार को शाह ने कश्मीर के बारामूला (Baramulla) में एक ‘मेगा जनसभा’ को संबोधित किया। शाह ने कहा कि बारामूला बता रहा है कि बदलाव की बयार बह रही है। पहले यह टेररिस्ट हॉटस्पॉट था, आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट है। पहले यहां साल के 6 लाख सैलानी आते थे आज यहां अक्टूबर तक 22 लाख सैलानी आए हैं। इससे कई युवाओं को रोज़गार मिला है।
Massive crowd emerge in the rally of Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah in Baramulla, North Kashmir.#JnKWelcomesAmitShah pic.twitter.com/cbLfju6t9X
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) October 5, 2022
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है। आज घाटी और जम्मू-कश्मीर में 30 हजार से ज्यादा लोग पंचायत, तहसील पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे पहला काम गांव तक जम्हूरियत को पहुंचाने का किया है। पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी- तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri @AmitShah addressing a “Mega Public Rally” at Baramulla in Kashmir.#JnKWelcomesAmitShah
https://t.co/U00ALdIW9O— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) October 5, 2022
अमित शाह ने कहा कि गुपकर मॉडल में युवाओं के लिए पत्थर, बंद कॉलेज, बंदूक है और मोदी मॉडल में युवाओं के लिए IIM, IIT, AIIMS, NEET हैं। युवाओं के लिए पढ़ाई-लिखाई है। उन्हें पत्थर नहीं चाहिए। युवाओं के हाथ में से पत्थर लेकर पढ़ाई-लिखाई कराने का कम मोदी जी ने किया है।
अमित शाह ने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग का मतदाताओं की सूची बनाने का काम खत्म होगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे। आपके द्वारा चुने गए नुमाइंदा शासन करेंगे। पहले के परिसीमन में 3 परिवार के लोग ही चुनकर आते थे। चुनाव आयोग ने जो परिसीमन किया है उसमें आपके नुमाइंदे ही शासन करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने यहां 70 साल राज किया वे मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं। मेरा स्पष्ट मत है कि मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता। मैं बारामूला, कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं। आज देश के सभी राज्य आगे बढ़ रहे हैं कश्मीर को भी देश के साथ चलना है।
ये भी पढ़ें : अमित शाह का ‘मिशन कश्मीर’: महानवमी पर मां वैष्णो देवी के दर्शन, राजौरी से विरोधियों पर निशाना