पीलीभीत: पुलिस संग आए प्रधान के गुर्गों ने की तोड़फोड़, गाली-गलौज कर दी धमकी
पीलीभीत, अमृत विचार। एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर प्रधान के गुर्गों और पुलिसकर्मियों ने जमकर गुंडई की। घर के सामान में तोड़फोड़ की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया। फरार आरोपी की मां ने खुद के बेटे को रंजिशन फंसाने की बात कहते हुए उच्चाधिकारियों से जांच कराने की …
पीलीभीत, अमृत विचार। एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर प्रधान के गुर्गों और पुलिसकर्मियों ने जमकर गुंडई की। घर के सामान में तोड़फोड़ की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया। फरार आरोपी की मां ने खुद के बेटे को रंजिशन फंसाने की बात कहते हुए उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया संतोष की निवासी उर्मिला देवी पत्नी रामऔतार ने एक शिकायती पत्र एसपी कार्यालय में दिया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल
जिसमें बताया कि उसके बेटे को ग्राम प्रधान ने पुरानी चुनावी रंजिश के चलते एक मुकदमे में नामजद करा दिया है। उसका बेटा आत्मसमर्पण के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दे चुका है, जोकि लंबित है। ग्राम प्रधान से पुलिस की साठगांठ है। जिसके चलते प्रधान पुलिस संग उनके व रिश्तेदारों के घर जाकर गाली गलौज करता है। 30 सितंबर की शाम छह बजे 15-20 पुलिसकर्मी और ग्राम प्रधान के साथ आधा दर्जन अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए। घर पर रखा सामान चारपाई, अलमारी, नल बेड, चूल्हा, कुठिया आदि में तोड़फोड़ की गई।
प्रधान व उसके साथी पुलिसकर्मियों संग गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाते रहे। यह भी धमकी दी गई कि शिकायतकर्ता के घर पर बुलडोजर भी चलवाएंगे। उनका कहना था कि प्रधान और पुलिस के अवैधानिक व आतंकित कृत्यों से परिवार के बच्चों व बुजुर्गों की तबियत बिगड़ गई। महिला का कहना था कि वह छिपकर बचते बचाते उनके समक्ष पेश हुई है और न्याय की गुहार लगाई। पूरे मामले की उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा पाई