दिल्ली से कोर्ट में समर्पण करने आया संभल हिंसा का आरोपी, शाजेब की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद

दिल्ली से कोर्ट में समर्पण करने आया संभल हिंसा का आरोपी, शाजेब की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद

पुलिस गिरफ्त में संभल हिंसा का आरोपी।

संभल, अमृत विचार। संभल में हिंसा की घटना के बाद दिल्ली में छिपकर रह रहा आरोपी पुलिस के दबाव के चलते न्यायालय में सरेंडर करने की मंशा से संभल आया तो नखासा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे हिंसा के दौरान फायरिंग की गई थी। 

थाना क्षेत्र में मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर 24 नवंबर को संभल हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी मोहल्ला दीपासराय निवासी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन को पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिलने पर ठंडी कोठी मार्ग से गांव कल्याणपुर चौराहे की ओर से गिरफ्तार कर लिया। शाजेब की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया। शाजेब ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में मुहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर होकर तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की थी और शाजेब के साथियों ने नखासा चौराहे पर पुलिस की बाइकों में आगजनी की थी। शाजेब गिरफ्तारी के ड़र की वजह से दिल्ली भाग गया। संभल हिंसा में शामिल लोगों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक सप्ताह पहले दीपासराय निवासी अदनान को वाटला हाऊस से गिरफ्तार किया था।

अदनान की गिरफ्तारी होने का पता चलने पर शाजेब को अपनी भी गिरफ्तारी का ड़र सताने लगा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए शाजेब न्यायालय में हाजिर होने के लिए दिल्ली से संभल आया था। इससे पहले न्यायालय में हाजिर होता पुलिस ने शाजेब को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। कि शाजेब दिल्ली में कहां पर छिपा हुआ था और उसके साथी दिल्ली में कहां रह रहे हैं। साथ ही शाजेब सहित अन्य लोगों को कौन संरक्षण दे रहा है।

ये भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, वट वृक्ष और कुआं मिलने का दावा

ताजा समाचार

लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित
Bareilly: नगर निगम में जादू! चुटकियों में साढ़े तीन करोड़ का बिल हुआ 10 लाख का, जानें मामला
अमिताभ बच्चन ने तबीयत खराब होने के बाद भी फिल्म 'काला पत्थर' की शूटिंग रखी थी जारी, साझा की दिलचस्प कहानी 
पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश
Kanpur में आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि की खोजबीन शुरू, लैंड बैंक बनाने को लगाए गए केडीए कर्मचारी
लखनऊः चटोरी गली में शुरू हुई 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी