सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम...मौके से फरार

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम...मौके से फरार

सहारनपुर। सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीती रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई है। मामला थाना गागलहेडी के कस्बा की पुरानी सब्जी मंडी का है। मृतक सुरेश कुमार की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। वह

जानकारी के अनुसार रात करीब पौने नौ बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में लेटा हुआ था। बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी थी और बरामदे में 17 वर्षीय बेटा यश अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान दो युवक पैदल घर में आए। बिस्तर पर लेटे प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और बेटे ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हुए। उन्होंने हमलावरों का पीछा भी किया, लेकिन वह पैदल ही भागने में सफल रहे।

सूचना पर पहुंची पुलिस सुरेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेश के एक बेटा और एक बेटी है। इस पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि पुरानी मंडी को जाने वाले रास्ते पर सुरेश नाम के व्यक्ति का मकान है, जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने जाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। एक सीसीटीवी में दोनों बदमाश दिखाई भी दे रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Saharanpur News: प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ताजा समाचार

लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित
Bareilly: नगर निगम में जादू! चुटकियों में साढ़े तीन करोड़ का बिल हुआ 10 लाख का, जानें मामला
अमिताभ बच्चन ने तबीयत खराब होने के बाद भी फिल्म 'काला पत्थर' की शूटिंग रखी थी जारी, साझा की दिलचस्प कहानी 
पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में हेलीकॉप्टर क्रैश...चालक दल के तीन सदस्यों की मौत
Kanpur में आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि की खोजबीन शुरू, लैंड बैंक बनाने को लगाए गए केडीए कर्मचारी
लखनऊः चटोरी गली में शुरू हुई 10 दिवसीय खादी प्रदर्शनी