पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए वायरल करने की बात सामने आई। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए सुनगढ़ी थाने में सिपाही की ओर से दो सगे भाइयों को नामजद कर एफआईआर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नहर के पानी में डूबकर मर गए तीन हिरन, पीएम में कर दी पुष्टि

बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोक चालान के संबंध में बातचीत कर रहा था। बाइक का बीमे का कागजात न होने पर पहले दो हज़ार का चालान करने की बात चल रही थी और बाद में 500 रुपये देकर युवक चला गया था।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी से जोड़कर वायरल कर दिया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसपी दिनेश कुमार ने जांच कराई। जिसके बाद सिपाही पर लगाए गए आरोप गलत निकले। उधर, पुलिस की छवि धूमिल करने पर सुनगढ़ी थाने में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल अमर पाल सिंह की ओर से धारा 186, 501 और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई रामूर्मि को नामजद किया गया है। जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई राममूर्ति को नामजद किया गया है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है— दिनेश कुमार, एसपी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

ताजा समाचार

अखिलेश को हराने का मजा अब आएगा..., कन्नौज से सपा प्रमुख के नामांकन पर बोले केशव मौर्य
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा- ईरान और श्रीलंका के बीच बेहतर संबंधों से हिंद महासागर क्षेत्र को होगा फायदा
कासगंज: आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, आधा दर्जन गिरफ्तार
Kanpur Dehat: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'कांग्रेस-सपा के बारे में लोग पूछेंगे तो जवाब मिलेगा कौन सी पार्टी'
T20 World Cup : राहुल बनाम संजू, आवेश बनाम बिश्नोई या अक्षर...हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का सबब
Loksabha  election 2024: भाजपा और कांग्रेस से आगे निकली BSP, रायबरेली में इन्हें दिया टिकट-दो और प्रत्याशियों के नाम जारी