पुरानी लिपस्टिक को दोबारा ऐसे करें यूज, मिनटों में बनेगी ग्लॉसी, जानें तरीका
लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का अहम हिस्सा होती है। चाहें ऑफिस जाना हो या कोई फंक्शन हो महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाओं के पास लिपस्टिक की इतनी वैरायटीज होती हैं कि वह सभी लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं, जिसकी वजह से लिपस्टिक सूखने लगती हैं। वहीं, अगर आप इन …
लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का अहम हिस्सा होती है। चाहें ऑफिस जाना हो या कोई फंक्शन हो महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। कुछ महिलाओं के पास लिपस्टिक की इतनी वैरायटीज होती हैं कि वह सभी लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं, जिसकी वजह से लिपस्टिक सूखने लगती हैं। वहीं, अगर आप इन सूखी लिपस्टिक को लगा लेती हैं तो इससे आपकी खूबसूरती पर असर पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप पुरानी लिपस्टिक को री-यूज कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बिना दवा खाए भी कर सकते हैं पीरियड्स की डेट आगे, बस अपनाएं ये देसी नुस्खे
बता दें स्किन और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नारियल तेल का बहुत ही कारगार होता है। लिपस्टिक को दोबारा यूज करने के लायक बनाने के लिए आप सूखे हुए लिपस्टिक पर तीन से चार बूंदें नारियल तेल की डालें। इसके बाद इसे बंद करके कुछ समय के लिए रख दें। करीब पांच से से सात मिनट बाद लिपस्टिक यूज करने के लायक हो सकती हैं.
वहीं सूखी लिपस्टिक को दोबारा यूज करने लायक बनाने के लिए गर्म पानी असरदार हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें लिपस्टिक को कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब दो से तीन मिनट बाद इसे अपने लिप्स पर लगाएं। वहीं सूखी या बची हुई लिपस्टिक को दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए सूखी हुई लिपस्टिक में एलोवेरा जेल मिक्स करें।
इसके बाद फ्रेश एलोवेरा जेल को अच्छे से पीसकर इसमें ड्राई लिपस्टिक डालें। कुछ देर बार यह इस्तेमाल करने के लायक हो जाएगी। सूखी लिपस्टिक को यूज करने के लायक बनाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर लिपस्टिक की डेट एक्सपायर हो चुकी है तो इसका इस्तेमाल न करें। इससे आपके लिप्स खराब हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- करी पत्ते से सफेद बालों की समस्या करें दूर, हेयर मास्क से बाल बनाएं हेल्दी और शाइनी