बरेली: घर - घर पहुंचेगी पासपोर्ट मोबाइल वैन की सुविधा

जिले में सफल ट्रायल के बाद अन्य 13 जिलों में भी होगी शुरुआत

बरेली: घर - घर पहुंचेगी पासपोर्ट मोबाइल वैन की सुविधा

बरेली, अमृत विचार । विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से पासपोर्ट मोबाइल वैन की सुविधा गुरुवार को शुरु हो  गई। प्रियदर्शिनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय परिसर में आयोजित  कार्यक्रम के दौरान पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने फीता काट कर पासपोर्ट मोबाइल वैन सुविधा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस नवीन सुविधा की शुरुआत की गई है।

क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले कुल 13 जिलों के आवेदकों  को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं और अधिक सुलभ रुप से प्रदान कर सेवाओं का दायरा और बढ़ाया जाएगा। बताया कि मोबाइल वैन सुविधा को फिलहाल ट्रायल के तौर पर शुरु किया गया है। आगे इस व्यवस्था का ट्रायल सफल होने पर जरुरत के मुताबिक अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। इस दौरान उन्होंने वैन के अंदर लगी बायोमैट्रिक्स आदि मशीनों का परीक्षण भी किया। जिलों में इस व्यवस्था का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए उन्हे सूचित किया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।