टनकपुर: रोडवेज के मृतक आश्रितों ने मौन व्रत रखकर दिया धरना

टनकपुर: रोडवेज के मृतक आश्रितों ने मौन व्रत रखकर दिया धरना

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर रोडवेज के मृतक आश्रितों का धरना कार्यक्रम रविवार को भी तहसील परिसर में जारी रहा। रोडवेज मृतक आश्रितों ने धरने के सातवें दिन सिर पर हरा रिबन बांधकर मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक धरना दिया। …

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर रोडवेज के मृतक आश्रितों का धरना कार्यक्रम रविवार को भी तहसील परिसर में जारी रहा। रोडवेज मृतक आश्रितों ने धरने के सातवें दिन सिर पर हरा रिबन बांधकर मौन व्रत धारण कर शांति पूर्वक धरना दिया। तहसील परिसर में सातवें दिन भी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सरकार के विरुद्ध आक्रोशित होकर सिर पर हरा रिबन बांधकर एवं मौन व्रत धारण कर धरना में बैठे।

मालूम हो कि रोडवेज के मृतक आश्रित पिछले लंबे समय से उन्हें परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर समायोजित किए जाने की एक सूत्रीय मांग उठा रहे हैं लेकिन अभी तक इस मांग पर प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे उनमें आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। है। रविवार को धरने में बैठने वालों में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मंत्री अनिता देवी,प्रचार मंत्री नीलम सिंह, संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी, सचिन आर्या, कोमल, अंजू पाल, पुष्पा गुप्ता, गीता देवी, शांति देवी शामिल रहे।