मुरादाबाद : सपाइयों ने बापू-शास्त्री को किया नमन, जिला कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मुरादाबाद : सपाइयों ने बापू-शास्त्री को किया नमन, जिला कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान  सपाइयों ने बापू-शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में निवर्तमान जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान  सपाइयों ने बापू-शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने का जो काम अखिलेश यादव कर सकते हैं। संविधान को खत्म करने का काम किया जा रहा है दलित शोषित वंचित पिछड़ों के हक डाका डाला जा रहा है। गांधीजी अहिंसा वादी व्यक्ति थे वह कभी हिंसा का समर्थन नहीं करते थे और इसी सोच के कारण आज हम आजाद देश में चैन की सांस ले रहे हैं।

लाल बहादुर शास्त्री ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में सादगी के साथ देश को मजबूत करने का काम किया था। गोष्ठी में विचार रखने वालों में अथहर हुसैन अंसारी, संजीव चौधरी कामरेड अंकित यादव, लाखन सिंह सैनी, हारुन सैफी आदि रहे। कार्यक्रम में वेद प्रकाश सैनी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, मोहित शर्मा, हबीब अली, असलम पंचायती, लुखामन खां, नितिन शर्मा, गजन चौधरी, फरीद मलिक, फाजिल मलिक, डॉ मो उमर आदि मौजूद रहे।

देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर शांति और अहिंसा के प्रतीक थे महात्मा गांधी

मुरादाबाद। रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखा पुल पर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा व संचालन प्रवक्ता मोहम्मद शमी ने किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश ही नहीं अपितु विश्व पटल पर शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं। जिन्होंने अहिंसा शांति व सत्या ग्रह के मार्ग पर चल कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया। विक्रम संवत के अनुसार सन 1929 में महात्मा गांधी मुरादाबाद में आए थे और उन्होंने यहां पर ब्रज रत्न लायब्रेरी का उद्घाटन किया था। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री विनम्र, सहिष्णु और आंतरिक शक्ति वाले व्यक्ति थे। सभी कांग्रेसी जनों ने अपने दोनों महानायकों के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस मौके पर असद मौलाई, अनुराग शर्मा, शिवराज सिंह गुर्जर, मोहम्मद शमी, पार्षद शकील अंडा, श्याम बाबू वाल्मीकि, अनिल गुर्जर, मोहम्मद शादान, अफसर खान, जावेद अंसारी, गौसिया साबिर, फात्मा, परवीन जहां, सरदार जगजीत सिंह, गुड्डे भाई, आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस के जिला कार्यालय पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया शत-शत नमन

मुरादबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गंज गुर्र्हट्टी कार्यालय पर दोनों महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी के महान विचार हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई आपस में है भाई भाई ने ही भारत को मजबूत किया है।

महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा इस समय शासन सरकार में हैं जो नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस कमेटी भारत को जोड़ने का कार्य कर दिलों की नफरत खत्म करने का काम करें। यही महात्मा गांधी राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि है और उनके विचारों को भारत के अलावा सारी दुनिया ने ग्रहण किया है।

विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, धर्मेंद्र कुमार आजाद, साकिर मलिक, अफजल साबरी, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेंद्र वाल्मीकि, विवेक कुमार, अरविंद चौहान, श्याम बाबू वाल्मीकि, फहीम कादरी, वाहिद हुसैन, मोहम्मद आरिफ, रेहान अहमद पार्षद व शादाब अली शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जयंती, आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

ताजा समाचार