कानपुर हादसा: ड्योढ़ी घाट पर किया गया शवों का अंतिम संस्कार, सीएम ने हैलट पहुंचकर घायलों का जाना हाल

कानपुर हादसा: ड्योढ़ी घाट पर किया गया शवों का अंतिम संस्कार, सीएम ने हैलट पहुंचकर घायलों का जाना हाल

कानपुर। जिले के कोरथा गांव में हुए हादसे में मृत 26 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैलट अस्पताल …

कानपुर। जिले के कोरथा गांव में हुए हादसे में मृत 26 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैलट अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की रात अहिरवा में हुए सड़क हादस के पांच मृतकों के परिजनों से भी मिले और हैलट में भर्ती 10 घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी दवा की पर्ची घायल के परिजनों का न दी जाए दवाएं खुद मंगाएं और बेहतर से बेहतर उपचार करें।

डीएम विशाख जी अय्यर ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के फरार होने के बारे में बताया। मुख्यमंत्री को देखकर घायलों के स्वजन रोने लगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वह उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: हैलेट अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घायलों से मिले