लखनऊ : डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भयावह आग

लखनऊ : डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भयावह आग

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत तहसीनगंज चौराहे स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि डायग्नोस्टिक सेंटर अवैध रूप संचालित है। यहां आग से बचाव के कोई भी संसाधन …

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत तहसीनगंज चौराहे स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि डायग्नोस्टिक सेंटर अवैध रूप संचालित है। यहां आग से बचाव के कोई भी संसाधन नहीं हैं। ऐसे में सेंटर को नोटिस जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के तहसीनगंज चौराहे के नजदीक चार मंजिला प्रताप इंक्लेव की दूसरे मंजिल पर रमा डायग्नोस्टिक सेंटर व अन्य दुकानें हैं। जबकि तीसरे और चौथे फ्लोर पर फ्लैट है। शनिवार सुबह 10:30 बजे डायग्नोस्टिक सेंटर में लगे एसी के आउटर से अचानक धुआं निकलने लगा।

चंद मिनट बाद सेंटर से आग की लपटे निकलने लगी। इससे वहां हडकंप मच गया और वहां मौजूद लोग सड़क पर आ गए। कर्मचारियों ने आग को बुझाने प्रयास किया लेकिन आग भयावह हो चली। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना देते हुए फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

इस सम्बन्ध में एफएसओ चौक आरके यादव ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर में आग की सूचना पर दो गाड़ी के साथ फायर फाइटर मौके पर पहुंचे ओर राहत कार्य में जुट गए। फायर फाइटर के मुताबिक एसी के आउटर से आग की लपटें निकल रही थीं। जिस वजह से बिल्डिंग में धुआं भर गया।

समय रहते आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। आग पर काबू पाने से बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एफएसओ चौक ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर आग से बचाव के कोई संसाधन नही मिले। ऐसे में सेंटर को नोटिस जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- होटल लेवाना अग्निकांड : …खत्म हुई एक प्रेम कहानी, मौत का मंजर देखकर दशहत में पड़ी जिंदगानी