हमीरपुर : डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान

अमृत विचार, हमीरपुर। बुवाई का समय नजदीक होने के बाद भी डीएपी खाद न मिल पाने से किसान परेशान हैं। सहकारी समिति में खाद आते ही वितरित हो जाती है। आवश्यकता के अनुरूप खाद न भेजे जाने से सहकारी समिति किसानों को पर्याप्त खाद नहीं दे पा रही हैं। किसान समिति से बैरंग लौट रहे …

अमृत विचार, हमीरपुर। बुवाई का समय नजदीक होने के बाद भी डीएपी खाद न मिल पाने से किसान परेशान हैं। सहकारी समिति में खाद आते ही वितरित हो जाती है। आवश्यकता के अनुरूप खाद न भेजे जाने से सहकारी समिति किसानों को पर्याप्त खाद नहीं दे पा रही हैं। किसान समिति से बैरंग लौट रहे हैं।

क्षेत्र के इंगोहटा सहकारी समिति से गांव सहित बिदोखर पुरई, बिदोखर मेंदनी, बंडा, मवईजार, नदेहरा, बांकी, बांक, बिलहड़ी के किसानों ने बताया कि बुवाई का समय नजदीक आ गया है, लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों को समितियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। समिति के सचिव अनिल कुमार का कहना है कि खाद की आवक कम है और मांग अधिक है। इसलिए समस्या खड़ी है। किसानों ने जिलाधिकारी से डीएपी खाद के लिए पहल करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :- अयोध्या: सूखे से परेशान किसानों के लिए नई मुसीबत बना लो-वोल्टेज