कन्नौज : अवैध कोचिंग सेंटरों पर जिला विद्यालय निरीक्षक का छापा
अमृत विचार, छिबरामऊ/ कन्नौज। गुरुवार को नगर के कोचिंग सेंटरों पर अचानक से हड़कंप मच गया, क्योंकि अवैध कोचिंग सेंटरों पर अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर रजिस्ट्रेशन चेक किए गए। इस दौरान एक कोचिंग सेंटर को बंद करवा दिया गया। इसके अलावा सरकारी अध्यापक कोचिंग सेंटर चलाते मिले तो उनका वेतन रोके जाने व विभागीय कार्रवाई …
अमृत विचार, छिबरामऊ/ कन्नौज। गुरुवार को नगर के कोचिंग सेंटरों पर अचानक से हड़कंप मच गया, क्योंकि अवैध कोचिंग सेंटरों पर अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर रजिस्ट्रेशन चेक किए गए। इस दौरान एक कोचिंग सेंटर को बंद करवा दिया गया। इसके अलावा सरकारी अध्यापक कोचिंग सेंटर चलाते मिले तो उनका वेतन रोके जाने व विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नगर में अवैध रूप से चल रही कोचिंग सेंटरों की जानकारी होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने मोहल्ला बनवारी नगर, विशुनगढ़ रोड व अन्य जगहों पर चल रही कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी कि। इस दौरान विशुनगढ़ रोड पर अवैध रूप से चल रही एक कोचिंग सेंटर को बंद करा दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकारी वेतन पाने वाला कोई भी अध्यापक कोचिंग सेंटर चलाता या किसी प्रकार से फीस लेता पाया गया तो उसके खिलाफ नोटिस देकर विभागीय कार्रवाई के साथ वेतन भी रोका जा सकता है। वही विशुनगढ़ रोड पर स्थित प्रगति कोचिंग सेंटर में एक दिन पूर्व दो छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसकी खबर अखबार में प्रमुखता से छापने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी शुरू क है।
यह भी पढ़ें:- बरेली: शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन