लखनऊ : रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को डांटा,बताई उनकी हैसियत
अमृत विचार ,लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप सिर्फ विपक्षी ही नहीं लगाते बल्कि सपा के बड़े नेता भी लगाते हैं,इतना ही नहीं सपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं की हैसियत तक खुले मंच से बता डालते हैं। आज एक बार फिर कार्यकर्ताओं को खुलेआम डांट पड़ी हैं,उनकी हैसियत तक बताई गयी …
अमृत विचार ,लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप सिर्फ विपक्षी ही नहीं लगाते बल्कि सपा के बड़े नेता भी लगाते हैं,इतना ही नहीं सपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं की हैसियत तक खुले मंच से बता डालते हैं। आज एक बार फिर कार्यकर्ताओं को खुलेआम डांट पड़ी हैं,उनकी हैसियत तक बताई गयी है। यह वही कार्यकर्ता हैं जो सपा का झंडा बुलंद करते रहते हैं।
दरअसल,आज समाजवादी पार्टी का राजधानी के रामाबाई अम्बेडकर स्थल पर राज्य सम्मेलन हो रहा था,जिसमें भारी तादात में कार्यकर्ता व प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान कई बार कार्यकर्ताओं व सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। वहीं कुछ कार्यकर्ता मंच के सामने बने दर्शक दीर्घा में बैठने के बजाय खड़े होकर मंच से हो रहे भाषण को सुनने लगे।
बस इसी बात पर मंच पर निर्वाचन अधिकारी के तौर पर मौजूद प्रो.राम गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुये कहा कि आप लोग कुछ सुनते नहीं है,इसलिए आपकी हैसियत नहीं है कि दो मिनट का भाषण दे सकें। प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि यह जनसभा नहीं है,यह प्रतिनिधि सम्मेलन है,इसमें उम्मीद की जाती है कि सम्मेलन में अच्छे व समझदार लोग आयेंगे। यहां जो लोग न समझी का परिचय दे रहे हैं,उनकों हटा दिया जाये।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: बीजेपी को सिर्फ सपा हरा सकती है: अखिलेश यादव