जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलगाम के अहवाटू इलाके में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलगाम के अहवाटू इलाके में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक विशेष स्थान पर पहुंची तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। मुठभेड़ में आज रात एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया, जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई।
#KulgamEncounterUpdate: The killed 02 categorised JeM #terrorists have been identified as Mohammad Shafi Ganie of Batpora, #Kulgam & Mohammad Asif Wani @ Yawar of Takia Gopalpora, Kulgam. 02 AK 47 rifles, ammunition recovered: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/rD5MPknSAC
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 27, 2022
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादी स्थानीय थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए और कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला बारुद बरामद किया गया है। दोनों आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। इलाके में तलाशी जारी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में यह दूसरी मुठभेड़ थी। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के अबू हुराह के रूप में पहचाने गए एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई और दो नागरिकों सहित तीन लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में सीबीआई ने विजय नायर को किया गिरफ्तार, बीजेपी ने AAP को घेरा