मथुरा: दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, कई आला अधिकारी रहे मौजूद

मथुरा, अमृत विचार। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले भर में फ्लैग कोड के तहत ध्वजारोहण होगा। जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे …
मथुरा, अमृत विचार। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले भर में फ्लैग कोड के तहत ध्वजारोहण होगा। जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि दो अक्टूबर को फ्लैग कोड के अन्तर्गत झण्डारोहण करें और उक्त फ्लैग कोड का विशेष ध्यान रखा जाये। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई करायें।
ये भी पढ़ें- मथुरा: खाद्य सुरक्षा विभाग का खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा, कुट्टू के आटे का लिया सैंपल
उन्होंने बताया कि जयंती के अवसर पर स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छाग्राही द्वारा सरकारी कार्यालय, स्कूल, सार्वजनिक स्थान एवं विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की जाती है और वे महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हैं। दो अक्टूबर को स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी, कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। गणेशरा स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जायेगा।
स्कूलों एवं कॉलेजों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में दोनों महापुरुषों की जीवनी को लेकर लेखन, स्लोगन, पेंटिंग, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं होगी। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा नशे के विरूद्ध अभियान चालाया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सीएमओ जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: एटीएम कार्ड बदलकर खाता साफ करने वाले चार शातिर गिरफ्तार