रायबरेली: ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी संपन्न
रायबरेली, अमृत विचार। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर बच्चों का …
रायबरेली, अमृत विचार। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मंगलवार को श्री बरखण्डी विद्यापीठ के सभागार में आयोजित संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश यही था कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता अभिभावकों के खाते में भेजी जाने वाली धनराशि को लेकर जन समुदाय को जागरूक करना, विद्यालयों में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का चिंन्हाकन कर नामांकन हेतु जागरूक करना, दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम एवं विद्यालयों के संबंध में जागरूक करना, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों को समस्त विद्यालयों के संवर्द्धन हेतु प्रेरित करना, मिशन प्रेरणा के अंन्तर्गत विद्यालय में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा करना सहित कई मुद्दों को लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जहां प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तो वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत एकांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार, शिवगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव, एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर , बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, गयेदु सिंह,अनिरुद्ध सिंह,सुरेंद्र वर्मा, बृज किशोर वर्मा,डा. प्रकाश वर्मा, सरला वर्मा, आशुतोष यादव, अनिता, संतोषी तिवारी, गीता बिष्ट, गायत्री देवी,अवधेश कुमार, सुनील कुमार, लेखाकार अनिल कुमार, मोहम्मद इमरान आदि शिक्षक शिक्षिका एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। संगोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव के साथ ही विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता व शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्राम प्रधानों ने अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने संकल्प लिया कि वे पूरी तन्मयता से परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से सामंजस्य बनाकर विद्यालय को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें-Pakistan : पांच साल बाद पाकिस्तान लौटे इशाक डार, फिर वित्त मंत्री बनने को तैयार