रायबरेली : एनटीपीसी में गणेश पूजन के साथ रामलीला व मेला महोत्सव का शुभारंभ
अमृत विचार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। ऊंचाहार परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मनकामेश्वर मंदिर में सभी देवी-देवताओं का माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि …
अमृत विचार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। ऊंचाहार परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मनकामेश्वर मंदिर में सभी देवी-देवताओं का माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों साथ मेला परिसर का अवलोकन किया तथा बच्चों व महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने झूलों का भी उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक में सपत्नीक श्री रामलीला मंच पर पहुंचे और सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा- आरती की।साथ ही साथ दीप प्रज्ज्वलन करके रामलीला का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में कानपुर से पधारी श्री हरिदर्शन रामलीला मंडल ने नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू किया।
इसके पूर्व मेला परिसर में पहुंचने पर पूजा समिति के अध्यक्ष के डी यादव तथा उपाध्यक्ष आलेख सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं एनटीपीसी पूजा समिति के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी में आयोजित होने वाला दस दिवसीय महोत्सव एनटीपीसी परिवार के अलावा आसपास के लोगों के लिए आकर्षण व मनोरंजन का सबब होता है। मेले में लगने वाले झूले, इलैक्ट्रोनिक तथा घरेलू उपयोग की अन्य सामग्रियों की बड़ी-बड़ी दुकानों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ती है।
साथ ही साथ छोटे-छोटे दुकानदारों के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को व्यवसाय के अवसर मिलते हैं, जिससे मेले के प्रति लोगों का आकर्षण और बढ़ जाता है। हर साल लोग मेले का इंतजार किया करते हैं। इतना ही नहीं मेले में सजने वाले श्री दुर्गा पूजा पण्डाल, महाभोग भण्डारा तथा उसमें आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं, डांडिया, शंख ध्वनि, रंगोली, क्विज, रूपसज्जा, धूनी नृत्य व गायन आदि तथा बाहर से आने वाले कलाकारों द्वारा रंग समागम नामक भजन संध्या में भारी भीड़ उमड़ती है।
यह भी पढ़ें:- रामलीला मंचन : पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत