सुरक्षा एजेंसियों ने लखनऊ-सीतापुर में की छापेमारी, पीएफआई के 9 संदिग्धों को उठाया

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और आतंकवाद विरोधी दस्ता की संयुक्त टीमें प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में दोनों टीमों ने राजधानी लखनऊ और सीतापुर जनपद में भी छापेमारी की है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्यों की तलाश में टीम ने सीतापुर जनपद से खैराबाद व …

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और आतंकवाद विरोधी दस्ता की संयुक्त टीमें प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में दोनों टीमों ने राजधानी लखनऊ और सीतापुर जनपद में भी छापेमारी की है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय सदस्यों की तलाश में टीम ने सीतापुर जनपद से खैराबाद व रामपुर कला से दो और राजधानी लखनऊ में सात सदस्यों को उठाया है।

सूत्रों की मानें तो प्रदेश के जगह-जगह स्थानों से संदिग्धों को हिरासत में लिया जा रहा है। बैहरहाल, स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सोमवार की देर रात एसटीएफ और एटीएस की टीम सीतापुर जनपद पहुंची। इसके बाद खैराबाद के असोडर गांव से एक युवक को हिरासत में लिया गया। इसके बाद टीम ने रामपुर कला इलाके से एक और संदिग्ध को उठाया गया।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 36 ठिकानों पर एटीएस और एसटीएफ की सयुक्त छापेमारी, 57 लोगों को हिरासत में लिया गया। 26 जनपदों में एसटीएफ और एटीएस के छापेमारी कर रही है। राजधानी लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर, हरदोई और बुलंदशहर में छापेमारी की गई है। उठाए गए संदिग्ध युवकों का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कनेक्शन जाता जा रहा है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर, गोमतीनगर और बीकेटी थानाक्षेत्र से टीम ने छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों की मानें तो टीम ने बीकेटी के अचरामऊ से सलमान, रेहान, वहीद उर्फ आजाद माजिद, अमीन, आरिफ और फैजान को हिरासत में लिया है। इसके अलावा टीम ने अचरामऊ के ग्रामप्रधान अरशद के घर में छापेमारी की गई लेकिन वह भाग निकला। बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियां देशभर में लगातार छापेमारी कर रही हैं। हाल ही में यूपी के पीएफआइ अध्यक्ष को भी लखनऊ के इंदिरानगर से गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से नकेल कस दिया है।

यह भी पढ़ें:- एसटीएफ ने पीएफआई सदस्य अब्दुल माजिद को लखनऊ से किया गिरफ्तार