बरेली: 29 सितंबर को लगेगा मेगा कैंप, 18 वर्ष से ऊपर के लोग करा सकते हैं वैक्सीनेशन

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए शासन प्रयासरत है। इसी क्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को को कोरोना की प्रिकाशन यानि बूस्टर डोज लगाने के लिए 29 सितंबर को मेगा कैंप लगाया …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए शासन प्रयासरत है। इसी क्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को को कोरोना की प्रिकाशन यानि बूस्टर डोज लगाने के लिए 29 सितंबर को मेगा कैंप लगाया जाएगा। लिहाजा जिन लोगों को अभी तक प्रिकाशन डोज नहीं लगी है वह अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें।
ये भी पढ़ें:- बरेली: 55 लाख दिलाने के नाम पर ठग लिए 15 लाख, पुलिस ने दर्ज की FIR
अब तक 11 मेगा कैंप लग चुके है
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रिकाशन डोज मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया कि 15 जुलाई से अभी तक 11 प्रिकाशन डोज मेगा कैंप लगाए जा चुके हैं। जनपद में कुल 9,60,146 लोगों को अभी तक प्रिकाशन डोज लगाई जा चुकी है। अब भी भारी संख्या में लोग प्रिकाशन डोज से छूटे हैं। प्रिकाशन डोज से वंचित रह गए लोगों से अपील है कि 29 सितंबर को मेगा कैंप में जरूर पहुंचे। यह डोज सरकार की ओर से निशुल्क लगाई जा रही है। जिले में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष करीब 25 फीसदी लोगों को ही प्रिकाशन डोज लगाई गई है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: दीवार काटकर चोरों ने उड़ाई 11 लाख के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस