लखनऊ : त्योहारों पर पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक

अमृत विचार ब्यूरो, लखनऊ। त्योहारों को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. डीएस चौहान ने 31 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। अगर कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर है तो उसे भी पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जिससे उसे भी ड्यूटी पर तैनात किया जा सके। …

अमृत विचार ब्यूरो, लखनऊ। त्योहारों को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. डीएस चौहान ने 31 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। अगर कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर है तो उसे भी पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जिससे उसे भी ड्यूटी पर तैनात किया जा सके। डीजीपी ने त्योहारों को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अहम फैसला लिया है।

डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि सोमवार से नवरात्रि शुरू हो गई है। इस दौरान दुर्गा पूजा और गरबा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और छठ पूजा समारोह को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिले के चौराहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस पैनी नजर रखेगी। महिला अपराध समेत अन्य पुलिस हेल्पलाइन पर भी पुलिस तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ें:- सुरक्षा व्यवस्था : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई