मथुरा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, फैक्ट्री में काम के दौरान हुआ हादसा

मथुरा: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, फैक्ट्री में काम के दौरान हुआ हादसा

मथुरा/कोसीकलां,अमृत विचार। हाइवे स्थित बठैनगेट चौकी के समीप स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत गांव कांमर निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव कांमर निवासी डालचंद हाइवे स्थित बठैनगेट चौकी के समीप स्थित …

मथुरा/कोसीकलां,अमृत विचार। हाइवे स्थित बठैनगेट चौकी के समीप स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत गांव कांमर निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव कांमर निवासी डालचंद हाइवे स्थित बठैनगेट चौकी के समीप स्थित एक कूलर बनाने की फैक्ट्री में कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह गत दिवस भी वह कूलर की फिटिंग कर उसे चालू करके देख रहा था। इसी दौरान कूलर में करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। यह देख अन्य कर्मचारियो में अफरा तफरी मच गई। साथ काम करने वाले साथियें ने परिजनों को सूचना दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए। इधर फैक्ट्री स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि मामले में अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं आई है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन नई रेल बस का उद्घाटन, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी