बरेली: नवंबर तक कोतवाली से दर्जी चौक तक होगा पिलर का निर्माण, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ने जारी किया पुल निर्माण की योजना

बरेली: नवंबर तक कोतवाली से दर्जी चौक तक होगा पिलर का निर्माण, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक ने जारी किया पुल निर्माण की योजना

बरेली,अमृत विचार। कुतुबखाना-कोहाड़ापीर पुल निर्माण को लेकर व्यापारी आंदोलित हैं। उनके मन में कई शंकाए हैं। उन शंकाओं को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डीजीएम बीके सिंह ने पुल निर्माण की कार्ययोजना को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से किसी व्यापारी और जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी …

बरेली,अमृत विचार। कुतुबखाना-कोहाड़ापीर पुल निर्माण को लेकर व्यापारी आंदोलित हैं। उनके मन में कई शंकाए हैं। उन शंकाओं को दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डीजीएम बीके सिंह ने पुल निर्माण की कार्ययोजना को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से किसी व्यापारी और जनता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। दो चरणों में पुल का निर्माण होगा। पहला फेज नवंबर में समाप्त होगा। इस दौरान कोतवाली से दर्जी चौक तक पिलर और डैक का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि फेज- 2 नवम्बर से अप्रैल 23 तक चलेगा और इस दौरान दर्जी चौक से लेकर कोहाड़ापीर तक पिलर व डैक का निर्माण किया जाएगा। रास्ता अत्यंत संकरा होने के कारण पोर्टल टाइप पिलर का निर्माण प्रस्तावित है। इस फेज के निर्माण के दौरान आसपास के निवासियों व व्यापारियों को किसी तरह कठिनाई नहीं होने पाए इसके लिए विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान बनाया जा रहा है।

बीके सिंह ने कहा है कि कोतवाली से कोहाड़ापीर तक दो लेन पुल निर्माण परियोजना का अनुमोदन निदेशक मंडल की 18 दिसंबर 2020 को हुई 14वीं बैठक में किया गया था। तब परियोजना की लागत 105 करोड़ रुपये के साथ जीएसटी की रकम अलग से आंकी गई। सेतु निगम के पर्यवेक्षण में मंटेना कंपनी करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पुल बनने के बाद पुल के नीचे पर्याप्त जगह रहेगी। इससे अग्निशमन और एंबुलेंस की सेवा में कोई बाधा नहीं होगी।

पुल बनने से यह होंगे लाभ

  • बढ़ती जनसंख्या से कुतुबखाना रोड पर ट्रैफिक जाम बढ़ेगा। पुल निर्माण से जाम से मुक्ति मिलेगी।
  •  पुल से व्यापारियों व ग्राहकों के आवागमन की सुविधा सुगम होगी ।
  • नैनीताल व पीलीभीत जाने वाले यात्रियों को समय की बचत होगी व ट्रैफिक समस्या का सामना नहीं होगा। –
  • पुल से रोडवेज बसे भी नैनीताल की ओर जा सकेंगी। अभी यह घूम कर जाती हैं।
  • यह पुल शहर के दो मुख्य मार्ग उत्तर और दक्षिण को जोड़ने में भूमिका निभाएगा।
  • पुल के नीचे नाइट मार्केट बनाया जाएगा। इससे स्ट्रीट वेंडर हस्तशिल्प कला को लाभ मिलेगा। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
  •  पुल निर्माण से शहर में चल रही इलेक्ट्रिक बसों का रूट बढ़ेगा। इससे भी आवागमन सुलभ होगा।

 व्यापारियों ने धरना दिया, पीएम से  की मांग हमें विनाश से बचाइए

बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के विरोध में पंजाबी मार्केट में बैठे व्यापारियों ने बैनर लगाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की हमारे व्यापार को विनाश से बचाइए। पुल की जगह मेट्रो चलवाइए। धरने पर पांच व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे। आंदोलनकारियों का मनोबल बढ़ाने को कुछ व्यापारी लोग साथ रहे। वरिष्ठ व्यापारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे नदीम शमशी, भूपेंद्र सिंह भुप्पी, रवि अरोड़ा प्रभजोत सिंह, रौनक जोली वरिष्ठ व्यापारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सेतु निगम नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। मशीनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सरपाल लकी ने व्यापारी को शाम 6 बजे जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई। इस दौरान सुरजीत सिंह ,अमरजीत सिंह, उमंग बत्रा, राकेश साहनी विमल दीपक अरोरा, कौशल ,राजेश अरोरा, सतनाम सिंह जिप्सी सिंह, सुनील अरोरा गब्बर सिंह, अमन खुराना, कपिल अरोड़ा अनुराग खुराना, अजयपाल सिंह, विजय परचनी , इंद्रजीत सिंह,अमन राणा, दर्शन लाल भाटिया, आदि रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल