ब्रिटेन में हिंदू- मुस्लिम समुदाय में तनाव, शिव मंदिर में की तोड़फोड़… जानिए पूरा मामला

लंदन। ब्रिटेन के लिस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। शिव मंदिर तोड़े जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया है। एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मंदिर के बाहर हंगामा किया बल्कि वहां लगा भगवा झंडा भी फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 अगस्त …

लंदन। ब्रिटेन के लिस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। शिव मंदिर तोड़े जाने के बाद यह तनाव और बढ़ गया है। एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मंदिर के बाहर हंगामा किया बल्कि वहां लगा भगवा झंडा भी फेंक दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 अगस्त को हुए भारत और पाकिस्तान मैच के बाद से ही इलाके में 2 समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था, जिसके बाद से एक-दूसरे पर तंज और टिप्पणियों ने दोनों पक्ष के लोगों को और ज्यादा भड़का दिया जिसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि एक पक्ष की भीड़ ने मंदिर में जाकर तोडफोड़ कर दी।

इतने में ही एक युवक मंदिर की बाहरी दीवार पर चढ़ता है और वहां लगे एक भगवा झंडे को उतार लेता है। स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस बारे में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, साथ ही घटना की वीडियो की भी अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। ब्रिटेन में जहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया जा रहा है, अचानक ऐसी घृणित घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच ब्रिटेन की मुस्लिम काउंसिल ने इस मामले में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाए जाने की निंदा की है।

इसी बीच भारत ने इंगलैंड में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू परिसर में तोडफोड़ की कड़ी निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘पुरजोर तरीके से’ उठाया है और शहर में सप्ताहांत में झड़पों की खबरों के बाद ब्रिटेन के अधिकारियों से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका और भारत को बढ़ती भू-रणनीतिक साझेदारी से बहुत फायदा हुआ है: अमेरिकी सांसद स्टीव चाबोट