हल्द्वानी: सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 20 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश रवाना

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय से सोमवार को 20 सदस्यों का शैक्षणिक दल हिमांचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। 10 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दल के सदस्य हिमांचल की विभिन्न सहकारी संस्थाओं का अध्ययन करेंगे। समिति अध्यक्षों, विभागीय अधिकारियों, बैंक शाखा प्रबंधकों व पैक्स सचिवों के दल को बैंक अध्यक्ष राजेंद्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय से सोमवार को 20 सदस्यों का शैक्षणिक दल हिमांचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। 10 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दल के सदस्य हिमांचल की विभिन्न सहकारी संस्थाओं का अध्ययन करेंगे।

समिति अध्यक्षों, विभागीय अधिकारियों, बैंक शाखा प्रबंधकों व पैक्स सचिवों के दल को बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नेगी ने कहा कि जनपद में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए दल को हिमांचल प्रदेश भेजा गया है। शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य अन्य राज्यों में सहकारिता में किये जा रहे नये-नये कार्यों का अध्ययन करना है।

उन्होंने कहा कि हिमांचल और उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां लगभग एक जैसी हैं, इसलिए यहां का अध्ययन उत्तराखंड की सहकारी संस्थाओं को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। इस मौके पर बैंक संचालक राजेन्द्र सिंह, उपमहाप्रबंधक रविंद्र सिंह रैकुनी, संदीप कुमार, टीपी वर्मा, आरती रावत, भावना भट्ट, अनुभाग अधिकारी दीपक भट्ट, केएस सजवाण, रमेश ठठोला, पानदेव रुवाली आदि मौजूद रहे।