रामपुर : नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दो सगी बहनों को एसडीएम ने किया सम्मानित

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दोनो सगी बहनों एवं उनके माता पिता को एसडीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सम्मान पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र के गांव असालतपुर लाड़पुर निवासी जावेद अली व शन्नो की दोनो बेटी मुस्कान ने 645 अंक एवं निशा परवीन ने 590 अंक लेकर नीट की …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दोनो सगी बहनों एवं उनके माता पिता को एसडीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सम्मान पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र के गांव असालतपुर लाड़पुर निवासी जावेद अली व शन्नो की दोनो बेटी मुस्कान ने 645 अंक एवं निशा परवीन ने 590 अंक लेकर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव सहित तहसील का नाम रोशन किया था।

सोमवार को एसडीएम सचिन राजपूत ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दोनो सगी बहनों मुस्कान एवं निशा परवीन समेत उनके पिता जावेद अली माता शन्नो को तहसील में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिससे माता पिता समेत दोनो बहनों का खुशी का ठिकाना नही रहा। दोनों सगी बहनों के पिता टीवी रेडियो मैकेनिक है। बेटियों को सम्मानित होता देख परिजनों के चेहरे खिल उठे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : फूड प्वाइजनिंग से परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती