राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन जमा करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या …
जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन जमा करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। RSMSSB PTI प्रवेश पत्र 2022 को राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी किया गया है।
बता दें आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 राजस्थान के कई शहरों में 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 460 अंकों की होगी, और खेल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त 40 अंक दिए जाएंगे। RSMSSB PTI पेपर 1 में 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 260 अंकों के लिए 130 प्रश्न होंगे।उम्मीदवारों को पेपर एक और पेपर दो को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
आपको बता दें पेपर एक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर दो दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने एडमिट कार्ड में किसी भी गलती या त्रुटि के लिए एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से जांच लें। यहां अपना RSMSSB PTI एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।
ऐसे करें डाउनलोड
-Admit Card’ टैब पर क्लिक करें।
-Physical Education Teacher लिंक पर क्लिक करें।
-अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
-सबमिट पर क्लिक करें।
-RSMSSB PTI एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आज से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, यहां मिलेगी आपको पूरी जानकारी