Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
प्लेसमेंट, एमओयू, शिक्षा गुणवत्ता, प्रैक्टिकल सहित अन्य मानक शामिल
कानपुर, अमृत विचार। एसआईआरएफ रैंकिंग फ्रेमवर्क में शहर के राजकीय पॉलीटेक्निक ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि शहर के पॉलीटेक्निक ने प्रदेश के 147 राजकीय पॉलीटेक्निक को पीछे कर हासिल की है। रैंकिंग में राजकीय पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंक मिले हैं।
राजकीय पॉलीटेक्निक को मिली रैंकिंग में प्लेसमेंट, एमओयू, औद्योगिक भ्रमण व प्रशिक्षण, शिक्षा गुणवत्ता व प्रैक्टिकल सहित अन्य को शामिल किया गया था। प्रदेश सरकार की ओर से जारी इस रैंकिंग के लिए संस्थान की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर अपने यहां की सुविधाओं को तथ्य व साक्ष्य के साथ भेजा गया था। 2306 विद्यार्थियों के राजकीय पॉलीटेक्निक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 87.6 फीसदी रहा है जो प्रदेश की किसी भी राजकीय पॉलीटेनिक के मुकाबले काफी अधिक है।
राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधनाचार्य डॉ. मुकेश आनंद ने बताया कि पहली बार शुरू हुई रैंकिंग ने राजकीय पॉलीटेक्निक ने अपना शानदार स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि संस्थान के शिक्षक व छात्र इस उपलब्धि से खुश हैं। इस रैंकिंग में संस्थान अगली बार 90 फीसदी तक अंक लाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर के मोतीझील चार्जिंग स्टेशन में जल्द चार्ज हो सकेंगे वाहन: नगर निगम ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया भगुतान
