बरेली: 2.35 करोड़ की लागत से बन रहे नाले की दीवारें ढही

बरेली, अमृत विचार। नवनिर्मित सिविल एन्क्लेव (बरेली एयरपोर्ट) को बारिश में कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए एयरपोर्ट के पानी की निकासी के लिए मुख्य गेट के बगल से करीब 2.35 करोड़ लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन नाला निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि बारिश अभी ढंग से हुई नहीं …

बरेली, अमृत विचार। नवनिर्मित सिविल एन्क्लेव (बरेली एयरपोर्ट) को बारिश में कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए एयरपोर्ट के पानी की निकासी के लिए मुख्य गेट के बगल से करीब 2.35 करोड़ लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है।

लेकिन नाला निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि बारिश अभी ढंग से हुई नहीं और नाले की दीवारें अभी से ढहनी शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह हुई बारिश होने से काफी नाला ढह गया। बताते हैं कि मुड़िया अहमदनगर के पास पीलीभीत बाईपास रोड पर मंगलम ढाबे के पास जल निगम नाला निर्माण करा रहा है।

नाला निर्माण के लिए शासन से बजट वर्ष 2019 में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन जल निगम की लेटलतीफी की वजह से आज तक नाला नहीं बन पाया। अब बारिश में नाला निर्माण कराया जा रहा है। मंगलम ढाबे के आसपास के लोगों ने बताया कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। कोई देखरेख नहीं है। इसी वजह से आज सुबह नाला भरभराकर ढह गया। पीछे नाला ढह रहा और आगे मजदूर नाला निर्माण करते जा रहे हैं।