24 को PM Modi और 16 अप्रैल को CM Yogi आएंगे Kanpur...रूट को चमकाया जा रहा, रंगाई-पुताई तेज, भाजपाई भी तैयार
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जमाया डेरा

कानपुर, अमृत विचार। शहर में वीआईपी के कार्यक्रमों को लेकर नगर निगम व प्रशासन का अमला तैयारियों में जुटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रस्तावित रूट का चमाचम किया जा रहा है। पीएम की जनसभा को लेकर जहां निराला नगर मैदान में साफ सफाई जारी है तो वहीं फजलगंज से निराला नगर मैदान तक पूरे सड़क मार्ग को व्यवस्थित किया जा रहा है।
दिनभर रूट की साफ-सफाई मैदान का समतलीयकरण, डिवाइडर की रंगाई-पुताई होती रही। पनकी पावर हाउस बाजार रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम ने मोहन भागवत के प्रस्तावित रूट जूही ढाल से परमपुरवा मार्ग होते हुये धर्मकांटा चौराहे तक अतिक्रमण हटाया।
प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 24 अप्रैल को है। इसके साथ 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। दोनों बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव है। मार्ग की सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर फुटपाथ खाली कराया जा रहा है। इसके साथ ही मार्ग से पोल, बिजली के तार हटाए, होर्डिंग्स, बैनर हटाये गये।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के पहले मोहन भागवत भी 15 अप्रैल को कोयला नगर में शाखा में शामिल होंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में पहुंचेंगे। इन दोनों ही मार्ग पर वह कार से जाएंगे। जिसको देखते हुये हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था हो रही है। पूरे मार्ग को चमकाया जा रहा है।
धर्मकांटा चौराहे होते हुये परमपुरवा चौकी, पार्षद विद्या वर्मा के घर के आस-पास व उसी रास्ते होते हुये बसंती नगर से जुही पुल ढाल तक अतिक्रमण हटाया गया। माना जा रहा है कि सीएम भी मोहन भागवत के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ही शहर आकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं। वह निराला नगर में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों का भी जायजा लेने के लिये स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।