Kanpur: आवास योजना में लापरवाही, अफसरों को लगी फटकार, सीडीओ ने विभागों की समीक्षा में अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

Kanpur: आवास योजना में लापरवाही, अफसरों को लगी फटकार, सीडीओ ने विभागों की समीक्षा में अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

कानपुर, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में सीडीओ दीक्षा जैन ने जीरो पॉवर्टी के तहत गरीब परिवारों को आवास देने की समीक्षा की तो अफसरों की लापारवाही सामने आई। योजना के तहत 13591 परिवारों को आवास देना था, लेकिन विभाग ने 11492 परिवारों को ही ग्रामीण आवास के लिए चिन्हित किया। दो दिन बाद इस योजना के तहत बजट वापस हो जाएगा, लिहाजा सीडीओ ने 31 मार्च तक 458 आवास के लिए गरीब परिवारों को चुनने के निर्देश दिए। कहा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। इसके अलावा सीडीओ ने फैमिली आईडी, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

मनरेगा मानव दिवस की प्रगति में घाटमपुर में 62 प्रतिशत, कल्यानपुर 47, बिधनू 71 प्रतिशत रही। वहीं बिल्हौर विकास खण्ड में 62 प्रतिशत की प्रगति रही। नून नदी के पुनरुद्धार कराने में छह ग्राम पंचायतों में काम तेज कराने को कहा। एनआरएलएम की निर्धारित धनराशि सीमा के सापेक्ष 83 प्रतिशत खर्च होने, स्टार्टअप, रिवॉल्विंग फंड (आरएफ) सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) में अपेक्षित धनराशि खर्च न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई।

तीन बीडीओ का वेतन रोका

मुख्यमंत्री आवास योजना में लापरवाही और काम में हीलाहवाली पर सीडीओ ने तीन बीडीओ का वेतन रोका है। भीतरगांव, घाटमपुर और पतारा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों का मार्च माह का वेतन रोकने के निर्देश दिया। भीतरगांव में 652 के सापेक्ष 39, ककवन में 43, पतारा में 277, कल्यानपुर में 26 और शिवराजपुर में 29 के सापेक्ष शून्य आवास पूरे किए गए हैं।

ग्रीनपार्क छात्रावास का सीडीओ ने किया निरीक्षण

सीडीओ दीक्षा जैन ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में नवनिर्मित 80 शैय्या छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में रसोई में सिंक का पाइप गायब मिला। अलमारियों के बीच गैप मिला। रंगाई-पुताई भी नहीं की गई थी। कई बल्ब खराब मिले। एक खिड़की टेढ़ी पाई गई। प्रथम तल की बाल्कनी में पाइप लाइन में सपोर्ट नहीं लगाया गया। सीडीओ ने मिली कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बॉलीवुड गीतों से नीति मोहन ने जीता मन, पीएसआईटी में हुए आयोजन में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 

ताजा समाचार