बिजनौर : खेत में मिले गुलदार के चार शावक, गांव में दहशत का माहौल

बिजनौर। मंडावर क्षेत्र के गांव खानपुर माधो उर्फ़ तिमारपुर में खेत में गुलदार के चार शावक मिलने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को देकर शावक की मां को पकड़ने की मांग की है।
सोमवार की सुबह राजू अपने खेत में गेहूं काटने गया था। गुलदार के बच्चों को देखकर वन विभाग अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया तो वन विभाग के दरोगा ने खेत पर जाकर देखा तो गुलदार के शावक होने की पुष्टि हुई। चारों शावकों को खेत में ही रखवा दिया है। क्षेत्र के गांव खानपुर माधो में गन्ने के खेत में गुलदार के चार नवजात शावक मिलने से हड़कंप मच गया।
किसानों ने वन विभाग से शावक की मां को पकड़ने की मांग की है। जानकारी मिलने पर गांववासी मौके पर इकट्ठा हो गए। गांववासियों का कहना है कि करीब एक माह पूर्व दो बाइक सवार दो लोगों पर भी हमला किया था। खेत में शावकों के मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि शावकों के आसपास गुलदार के माता-पिता मौजूद हो सकते हैं, जो बच्चों और पशुओं के लिए खतरा बन सकते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढे़ं : Bijnor : एसपी अभिषेक झा का बड़ा एक्शन, नजीबाबाद नवागत थाना प्रभारी लाइन हाजिर