CM Yogi जी …ध्वस्त करा दीजिये हमारा अपार्टमेंट, रेजीडेंसी के निवासियों ने लगाए बैनर तो KDA ने दिया यह जवाब

कानपुर, अमृत विचार। शहर में मानकों के खिलाफ बने अपार्टमेंट के खिलाफ अब उनमें रहने वाले लोग खुद ही विरोध करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला किदवई नगर ओ ब्लाक स्थित केडीए के बने अपार्टमेंट (केडीए रेजीडेंसी) से सामने आया है। जहां बीम और पिलर में दरारें आने पर फ्लैटों में रहने वाले लोगों …

कानपुर, अमृत विचार। शहर में मानकों के खिलाफ बने अपार्टमेंट के खिलाफ अब उनमें रहने वाले लोग खुद ही विरोध करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला किदवई नगर ओ ब्लाक स्थित केडीए के बने अपार्टमेंट (केडीए रेजीडेंसी) से सामने आया है। जहां बीम और पिलर में दरारें आने पर फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने अपार्टमेंट के बाहर बैनर टांग दिए। जिसमें लिखा कि योगी जी…. ध्वस्त करा दीजिये हमारा अपार्टमेंट।

चल रही है जांच
आइआइटी और एचबीटीयू के विशेषज्ञ अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर की जांच कर रहे हैं, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी जांच पूरी न होने से लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है अब सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ही भरोसा है। अगर केडीए ने समस्या का समाधान नहीं किया तो वह लोग मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाएंगे।

अपार्टमेंट में कई जगह आई हैं दरारें
केडीए रेजीडेंसी की ए श्रेणी के अपार्टमेंट की बीम और पिलर में कई जगहों पर दरारें मिलने की शिकायत फ्लैटों में रहने वाले दीपांजली मौर्या, राघव समेत कई लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर मंडलायुक्त डा. राज शेखर से मुलाकात की थी। मंडलायुक्त ने केडीए को पत्र भेजकर अपार्टमेंट की जांच कराकर 10 सितंबर तक रिपोर्ट देने की बात कही थी। इसके बाद केडीए ने आइआइटी और एचबीटीयू के विशेषज्ञों से जांच शुरू कराई थी। लेकिन जांच ही पूरी हो पाई है। जिससे लोगों में नाराजगी है।

दीवारों में होता पानी का रिसाव
अपार्टमेंट के बेसमेंट की दीवारों से कई सालों से रिसाव हो रहा है। वर्षा के दौरान तो दीवारों पर बने कई छेद से पानी तेज से बहता है। अधिकारी इस कमी को छिपाने के लिए बेसमेंट से पानी साफ करवा दीवारों पर प्लास्टर करवा रहे हैं। दीवारों में कई जगह दरारें हैं। जिससे हमेशा डर का माहौल रहता है।

अधिकारी बोले हर चीज मेरे बस में नहीं
हंगामे के बाद मौके पर केडीए के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धीरेंद्र बाजपेयी और एई रविंद्र पांडेय पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया। रविंद्र पांडेय ने कहा कि मेरी पोस्टिंग चार महीने पहले हुई। पानी की समस्या को जलनिगम से दूर कराया। एचबीटीआई, आइआइटी के प्रोफेसरों से जांच कराई जा रही है। बोले हर चीज मेरे बस में नहीं है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: प्रसपा नेता के अवैध कब्जे पर चला योगी का बुलडोजर, केडीए ने ध्वस्त किया निर्माण

ताजा समाचार