बरेली कॉलेज में इतिहास विभाग में मौखिक परीक्षा के दौरान भिड़े शिक्षक, हुई नोकझोंक
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को इतिहास विभाग में मौखिक परीक्षा के दौरान नंबर देने को लेकर विभागाध्यक्ष व बाह्य परीक्षक के बीच नोकझोंक हो गई। गुस्साए विभागाध्यक्ष छात्रों के सामने ही सामान फेंककर वहां से चले गए। वहीं, विभागाध्यक्ष ने बाह्य परीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मौखिकी परीक्षा में ऋषिकेश से …
बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को इतिहास विभाग में मौखिक परीक्षा के दौरान नंबर देने को लेकर विभागाध्यक्ष व बाह्य परीक्षक के बीच नोकझोंक हो गई। गुस्साए विभागाध्यक्ष छात्रों के सामने ही सामान फेंककर वहां से चले गए। वहीं, विभागाध्यक्ष ने बाह्य परीक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
मौखिकी परीक्षा में ऋषिकेश से शिक्षक सिराज अहमद परीक्षक के तौर पर आए थे। उनका आरोप है कि गुरुवार से आए हुए हैं लेकिन उन्हें इतिहास विभाग के शिक्षकों ने चाय-पानी तक को नहीं पूछा। आरोप है कि मौखिक परीक्षा में छात्रों से सवाल पूछने पर विभागाध्यक्ष एसके मेहरोत्रा वहां आए और अपनी मर्जी से बच्चों को नंबर देने की बात करने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया।
इस पर विभागाध्यक्ष ने विद्यार्थी के सामने ही नाराजगी जाहिर करते हुए वहां रखे सामान को फेंक दिया। विभागाध्यक्ष गुस्से में विभाग से बाहर आए और अपनी कार में बैठने के दौरान उसे पीछे करने के दौरान वहां खड़े डिप्टी प्राक्टर इंदीवर सिंह व छात्रों को टक्कर लग गई। प्राचार्य ओपी राय व चीफ प्रॉक्टर डा. आलोक खरे ने मामले को शांत कराया।
विभागाध्यक्ष इतिहास एसके मेहरोत्रा ने बताया कि मौखिक परीक्षा की पूरी तैयारी कराई थी। परीक्षा के दौरान बाह्य परीक्षक ने अभद्रता की। इस पर प्राचार्य से शिकायत की। विभाग के लोग राजनीति कर रहे हैं। इसलिए परीक्षा कराने से इनकार किया। उसके बाद नियम विरुद्ध परीक्षा कराई गई। किसी को टक्कर नहीं मारी है।
बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि इतिहास की मौखिक परीक्षा के दौरान परीक्षक व विभागाध्यक्ष की आपसी नोकझोंक की सूचना मिली। जिस पर मामले को शांत करने के बाद मौखिक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित की गई
ये भी पढ़ें- बरेली: अब घर बैठे डाक विभाग उपलब्ध कराएगा सबरीमाला का प्रसाद, जानें कैसे करें ऑर्डर