बरेली: मुख्यमंत्री के आने की आहट पर तेज रफ्तार दौड़ी विकास की गाड़ी
बरेली,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की आहट पर अचानक विकास की गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ने लगी। दिन रात एक कर काम को तेजी किया जाने लगा था। सड़कों के डिवाइडर की रंगाई पुताई और सड़कों का चकाचक करने का काम पूरा दिन भर चलता रहा। कार्यालयों में अधिकारी आकंड़ों को दुरुस्त करने …
बरेली,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की आहट पर अचानक विकास की गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ने लगी। दिन रात एक कर काम को तेजी किया जाने लगा था। सड़कों के डिवाइडर की रंगाई पुताई और सड़कों का चकाचक करने का काम पूरा दिन भर चलता रहा। कार्यालयों में अधिकारी आकंड़ों को दुरुस्त करने में जुट रहे।
अक्सर अभी देखने को मिलता था कि आला अफसरों की सख्ती के बाद काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा था। ठेकेदार मजूदरों न मिलने का बहाना बना कर काम कराने से कन्नीकाट रहे थे। लेकिल सीएम के संभावित आगमन को लेकर शहर में बिजली मिली तो सड़कों से गंदगी गायब थी। गुरूवार को दिनभर मलबा हटाया जाता रहा, अतिक्रमण हटाओ दस्ता भी सक्रिय दिखा। सड़कों पर चूना डला था। कई जगह तो नालियां तक चमक रही थीं। आलाधिकारी भी दिनभर घूम-घूमकर तैयारियों कर निरीक्षण करते रहे।
नगर निगम के 1.50 अरब के 862 काम पूरे
लाक डाउन और अफसरों के लेटलतीफ कार्यशैली के कारण काफी दिनों से रूके कार्यों को शुक्रवार को दिन काफी अच्छा रहा है। निगम के आकंडों पर गौर किया जाए तो कागजों अचानक तेजी आ गई है। इसमें 14वें वित्त में चार साल में हुए कामों की खाका तैयार किया गया है। 1.50 अरब के 862 कामों में से 760 पूरे हो हो जाने का ब्योरा तैयार कर लिया गया। 54 को 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है। 15वें वित्त आयोग के 13 करोड़ के कामों में 11 को स्वीकृत दी गई। स्मार्ट सिटी के भी 500 करोड़ के काम टेंडर प्रक्रिया में पूरा करने रिपोर्ट तैयार किया गया है। सीवर ट्रंक लाइन का भी काम तेजी से किया जा रहा था।
डीएम ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों को निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख रखाव और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपायों पर जोर देने का निर्देंश दिया। सीएम के आगमन को देखते हुए परिसर में साफ सफाई हर रोज से बेहतर कराई गई थी।
पल भर में चकाचक हो गई सड़कें
सीएम आने की संभावना बनी तो बुधवार की रात से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी, जो गुरूवार को पूरे दिन देखने को मिली। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, जल निगम अधिकारियों ने बैठक कर निर्देश दिए। जबकि नगर निगम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार ने जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में साफ-सफाई दुरुस्त रखने आदेश दिया था। इसके कारण शहर की अधिकांश सड़कों से सुबह से ही कूड़ा उठाने का काम जारी रहा। सड़कों के दोनों तरफ और डस्टबिन के चारों ओर चूने का छिड़काव किया गया था। किसी भी जगह कूड़ा न दिखे, इसके लिए कूड़ा उठाने वाले वाहन शहर में घूमते रहे।
सीएम के संभावित मार्गों पर रहा विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भले ही असमंज रहा लेकिन अधिकारी ने सीएम के आने जाने के संभावित मार्गो को लेकर गंभीर दिखे। सीएम के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सर्किट हाउस पहुंचने को लेकर पुलिस लाइन से लगी दोनों सड़कों को दिन भर में ही चकाचक कर दिया गया था। फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर मशीनों द्वारा दिनभर मलबा हटाने का काम चलता रहा। अतिक्रमण हटाने वाली टीम सड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटाने में जुटी रही। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी ने पुलिस लाइन से शहर की प्रमुख सड़क जो जिला अस्पताल की तरफ को जाने वाली सड़क को चकाचक कर दिया गया था।