बरेली: बीमार एंबुलेंस दौड़ रहीं, खतरे में मरीजों की जान, तैयार हो रही सूची होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। जनपद में कई एंबुलेंस की हालत खराब है, मगर अनफिट होने के बाद भी वे सड़कों पर दौड़ रही हैं। मरीजों को अस्पताल लाने का काम कर रही हैं। ऐसे में हादसे का डर बना हुआ है। आरटीओ प्रवर्तन की टीम ऐसी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खटारा एंबुलेंस की सूची तैयार …

बरेली, अमृत विचार। जनपद में कई एंबुलेंस की हालत खराब है, मगर अनफिट होने के बाद भी वे सड़कों पर दौड़ रही हैं। मरीजों को अस्पताल लाने का काम कर रही हैं। ऐसे में हादसे का डर बना हुआ है। आरटीओ प्रवर्तन की टीम ऐसी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खटारा एंबुलेंस की सूची तैयार हो रही है। सूची बनने के बाद अभियान चलाया जाएगा।

इमरजेंसी सेवा देने वाली एंबुलेंस हर मायने में फिट होना जरूरी है, लेकिन शहर में चलने वाली अधिकतर एंबुलेंस फिट नहीं हैं। जिले में 289 प्राइवेट और 86 सरकारी एंबुलेंस पंजीकृत हैं। जिसमें से 104 प्राइवेट और 52 सरकारी एंबुलेंस अनफिट होने के बाद भी दौड़ रही हैं। तबियत बिगड़ने या हादसा होने पर लोग एंबुलेंस के लिए कॉल करते हैं, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच सकें, मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण मरीज अनफिट एंबुलेंस से ढोए जा रहे हैं।

इन एंबुलेंस से हादसे का खतरा हर समय बना रहता है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार से सभी एआरटीओ को निर्देश दिए हैं कि वे खटारा और अनफिट होने के बाद भी दौड़ रहीं एंबुलेंस की सूची बनाकर उन्हें दें। इसके अलावा घरेलू सिलेंडर से संचलित होने वाली एंबुलेंस के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: चौपुला में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: एक घर में लगी आग, छह आशियाने जलकर राख
OBC reservation: तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का वादा किया पूरा, बोले राहुल गांधी- यही पूरे देश की जरूरत
बदायूं: 86 लाभार्थियों को मिलेगा पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ, 117 आवेदन हुए थे प्राप्त
लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन
Nagpur violence: कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं... बोलीं मायावती- हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सरकार
Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश