मुरादाबाद : शिविर में 40 अवर अभियंताओं ने किया रक्तदान, बताया महत्व

मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 40 अवर अभियंताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ. राजेंद्र सैनी ने रक्तदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से हम किसी की जान …
मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 40 अवर अभियंताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ. राजेंद्र सैनी ने रक्तदान का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते हैं। सड़क हादसों में कई बार लोगों का काफी खून बह जाता है और उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता। इससे उनकी जान चली जाती है। इसलिए जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे लोगों की जिंदगी बच सकती है।
शिविर में दोपहर तक 40 अवर अभियंताओं व अन्य ने अपना रक्तदान किया। इसके अलावा अन्य लोग पंजीकरण कराने के बाद रक्तदान के लिए शिविर में इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मेरठ की तर्ज पर होगा ‘अभ्युदय’ का संचालन, नहीं चलेगा ढुलमुल रवैया