अमरोहा : चकबंदी न कराने को ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। गांव में चकबंदी प्रक्रिया न कराने को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और उप जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मटैना मुस्तकम ऐतमाली में शासन के निर्देश पर चकबंदी विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई …
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। गांव में चकबंदी प्रक्रिया न कराने को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और उप जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मटैना मुस्तकम ऐतमाली में शासन के निर्देश पर चकबंदी विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन ग्रामीणों का मत है कि वह गांव में चकबंदी प्रक्रिया नहीं चाहते। किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले बुधवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करके उप जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव से खेतों को जाने के लिए मार्ग उपलब्ध है और अधिकांश क्षेत्रों पर ट्यूबवेल लगे हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है इसलिए वह गांव में चकबंदी नहीं चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, योगेश, प्रवेश, नरेश, कलुआ, उमेश, राकेश, राहुल, विजयपाल, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र, सुषमा, विनोद, विकास, सोनू, राकेश, देवेंद्र, सुभाष, लल्लू सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- नैनीताल: लोन लेकर घर चला रहे एनएच कर्मचारी ने काला फीता बांधकर विरोध जताया