सीतापुर में सपा विधायक नजरबंद, घर के बाहर भी पुलिस का पहरा, आज से लखनऊ में है प्रदर्शन
सीतापुर। मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सपा के प्रदर्शन को देखते हुए सीतापुर में सपा विधायक अनिल वर्मा को उनके ही घर पर बुधवार सुबह से नजरबंद कर दिया गया। घर के बाहर भी पहरा बिठा दिया गया है। ऐसे में कुछ समर्थकों से पुलिस की नोंकझोक भी हुई। बता दें कि समाजवादी पार्टी के …
सीतापुर। मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सपा के प्रदर्शन को देखते हुए सीतापुर में सपा विधायक अनिल वर्मा को उनके ही घर पर बुधवार सुबह से नजरबंद कर दिया गया। घर के बाहर भी पहरा बिठा दिया गया है। ऐसे में कुछ समर्थकों से पुलिस की नोंकझोक भी हुई। बता दें कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर लखनऊ में बुधवार से मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया जाना है।
इसमें सपा के जिलावार विधायकों को शामिल होना हैं। लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर सीतापुर में सुबह से ही सपाईयों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले में लहरपुर विधान सभा के विधायक अनिल वर्मा को उनके नगर क्षेत्र स्थित आनंद नगर आवास पर कोतवाली देहात सहित आसपास थानों की पुलिस ने पहुंचकर लखनऊ जाने से रोककर नजरबंद कर दिया है। घर के बाहर भी पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। ऐसे में कुछ समर्थकों से पुलिस की तीखी नोंकझोक भी हुई है।
पूर्व विधायकों पर भी रखी जा रही है नजर
जिले की नौ विधानसभा सीटों में से सपा केवल लहरपुर विधानसभा सीट पर काबिज है। ऐसे में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रहे पूर्व विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शहर में माल गोदाम स्थित पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल के कार्यालय के बाहर भी पुलिस का पहरा है। यहीं स्थिति अन्य स्थानों पर भी सुबह से देखने को मिली है। सपा के जिला कार्यालय पर सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें-लखनऊ: सपा आज विधानसभा में करेगी धरना प्रदर्शन, पुलिस ने विधायक समर पाल सिंह को हिरासत में लिया