रामपुर: पीलाखार नदी में नहाने गया युवक डूबा, मौत
रामपुर /भोट, अमृत विचार। पीलाखार नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही युवक के परिजन तथा तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से दोपहर बाद करीब एक बजे युवक का शव नदी …
रामपुर /भोट, अमृत विचार। पीलाखार नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही युवक के परिजन तथा तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से दोपहर बाद करीब एक बजे युवक का शव नदी से निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया है।
भोट कस्बा स्थित नयी बस्ती निवासी आकाश पुत्र लाखन सिंह (18 वर्ष) सोमवार सुबह करीब आठ बजे अपने तीन साथियों राहुल, छोटे,रोहित व एक अन्य के साथ पीलाखार नदी में नहाने गया था। उसके साथियों के अनुसार नहाते समय वह अचानक गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया। युवक को डूबते साथियों ने सूचना परिजनों को दी। युवक के डूबने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में ग्रामीणों संग परिजन भी मौके पर पहुंच गए।थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने ही नदी में डुबकी लगाकर युवक को तलाश करने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर थाना पुलिस ने आस पास के ग्रामीणों से प्राइवेट गोताखोरों को बुलाकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी।
युवक के नदी में डूबने की सूचना पर तहसीलदार बिलासपुर सुनील कुमार व नायब तहसीलदार सदर शिव प्रकाश सरोज भी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में डूबे युवक की जानकारी नहीं मिलने पर परिजन हंगामा करने लगे व सरकारी गोताखोरों को बुलाने की मांग करते हुए युवक की मां हाइवे पर लेट गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने मुरादाबाद से गोताखोरों को बुलाये जाने का आश्वासन दिये जाने पर परिजन हाइवे से हट गए। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लगाये गये गोताखोरों करीब एक बजे युवक का शव पीलाखार नदी से बरामद होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की मां गीता देवी उसके साथियों पर ही युवक को नदी में धक्का देकर मारने का आरोप लगाने लगी। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नदी में डूबने से युवक की मौत की सूचना गौताखोरों की मदद से युवक का शव नदी ने निकालकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपेार्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : पीड़ित पहुंचे कलेक्ट्रेट किया धरना प्रदर्शन, डीएम ने कहा होगी जांच