मुरादाबाद: समधी की मौत से सदमे में अधेड़, ट्रेन ने रौंदा

मुरादाबाद: समधी की मौत से सदमे में अधेड़, ट्रेन ने रौंदा

मुरादाबाद, अमृत विचार। समधी की अकाल मौत की खबर से सदमे का शिकार 50 वर्षीय एक प्लबंर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टूनंगला गांव का रहने वाला फूरसत अली …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समधी की अकाल मौत की खबर से सदमे का शिकार 50 वर्षीय एक प्लबंर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टूनंगला गांव का रहने वाला फूरसत अली उर्फ नन्हें पेशे से प्लंम्बर है। प्रतिदिन की भांति सोमवार को साइकिल पर सवार होकर काम की तलाश में वह मुरादाबाद रवाना हुआ। साइकिल सवार मजदूर कटघर थाना क्षेत्र में पहुंचा था। तभी पुत्र मोहम्मद आसिफ ने मोबाइल फोन पर काल किया। बताया कि उसके ससुर का इंतकाल हो गया है। समधी की अकाल मौत से फुरसत अली सदमे की चपेट में आ गया। बदहवासी के हाल में उसने साइकिल घर की ओर वापस मोड़ ली।

करीब पौने 11 बजे वह प्रेम वंडर लैंड पुल के पास साइकिल लेकर रेल ट्रैक पार कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से होकर गुजर गई। ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में फुरसत अली को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल 108 नंबर पर पर दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गाय। एंबुलेंस चालक मानसिंह ने फुरसत अली के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी। चिकित्सकों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ को गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी हालत चिंताजनक है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रुपयों के विवाद में पिता-पुत्र ने की थी महेश की हत्या, गिरफ्तार

ताजा समाचार

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-मूल समय-सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’