रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज, कलर्स टीवी पर होगा प्रसारित
मुंबई। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज हो गया है। एक बार फिर सलमान खान इस रियलिटी शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। बिग बॉस 16 में कहा गया कि इन 15 सालों में सबने खेला आपना गेम। लेकिन बारी है बिग बॉस के खेलने की। कलर्स टीवी ने बिग …
मुंबई। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 का टीजर रिलीज हो गया है। एक बार फिर सलमान खान इस रियलिटी शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। बिग बॉस 16 में कहा गया कि इन 15 सालों में सबने खेला आपना गेम। लेकिन बारी है बिग बॉस के खेलने की। कलर्स टीवी ने बिग बॉस सीजन 16 के रोमांचक पहले टीज़र का अनावरण किया।
कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीजर के कैप्शन में लिखा है कि इन 15 सालो में सबने अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखिए हैजटैग बिग बॉस 16 जल्द ही, सिर्फ हैजटैग कलर्स पर। टीजर की शुरुआत बिग बॉस के पिछले सीजन की झलकियों से होती है। टीजर की शुरुआत होती है एक भारी भरकम आवाज से, जो कहता है कि 15 सालों से बिग बॉस ने सबका गेम देखा है, इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रेविटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा सीधी चाल चलेगा।
Inn 15 saalon mein sabne khela apna apna game, lekin ab baari hai Bigg Boss ke khelne ki?️
Dekhiye #BiggBoss16 jald hi, sirf #Colors par! #BB16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan@Chingssecret @myglamm pic.twitter.com/81rb0qHylI
— ColorsTV (@ColorsTV) September 11, 2022
परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल। क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे। इन डायलॉग्स के साथ सलमान खान अपने फेवरेट कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 16 में फैसल शेख, उर्फी जावेद, विवियन डीसेना, शिविन नारंग, मुनव्वर फारुकी के साथ-साथ पूनम पांडे भी नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-ऋतिक की इस हिट फिल्म के प्रोड्यूसर बनाना चाहते हैं सीक्वल, एक्टर ने रखी ये शर्त