कानपुर में दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत मॉकड्रिल कर दिलाया सुरक्षा का एहसास; ड्रोन और CCTV से होती रही निगरानी

कानपुर में दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत मॉकड्रिल कर दिलाया सुरक्षा का एहसास; ड्रोन और CCTV से होती रही निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत ईद के दूसरे दिन कमिश्नरेट के चारों जोन में डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मॉकड्रिल की। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है, कि छोटी सी छोटी घटना भी नजरअंदाज कतई नहीं किया जाए। किसी प्रकार की संदिग्धता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। 

मंगलवार को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार शाम पांच बजे बेकनगंज, अनवरगंज, चमनगंज आदि क्षेत्रों में एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल व पुलिस बल के साथ मॉकड्रिल की। इस दौरान कानून-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्थानीय पुलिस को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पश्चिम जोन के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने थाना जाजमऊ में एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, छावनी एसीपी सृष्टि सिंह समेत फोर्स के साथ मॉकड्रिल की। 

उन्होंने पुलिस से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर शांति व सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह दक्षिण जोन में डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बाबूपुरवा क्षेत्र में एसीपी बाबूपुरवा, नौबस्ता व फोर्स आवश्यक उपकरणों के साथ मॉकड्रिल की। 

इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें। वहीं पश्चिम जोन में एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने रावतपुर पुलिस के साथ संवेदनशील स्थान बर्तन वाली गली, डाकखाना तिराहा, बकरामंडी, सैयद नगर, रोशन नगर, मसवानपुर में मॉकड्रिल के साथ लोगों से जानकारियां ली। वहीं मुस्लिम क्षेत्रों में दिन भर चहल पहल रहने के कारण उच्चाधिकारी ड्रोन और सीसीटीवी से मानीटरिंग करते रहे। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अनुसार सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप; हादसे के बाद मची चीख-पुकार, एक की मौत व अन्य सवारियां घायल 

ताजा समाचार

आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं, लखनऊ-बरेली समेत नौ जिलों में बनेंगे ‘सखी निवास’
सीतापुर: बंद मकान का ताला तोड़ शातिरों ने पार किया नकदी व जेवरात, पुलिस ने शुरू की छानबीन
संभल: गैंगस्टर शारिक साठा का काला कारोबार उजागर, सरकारी खाते में गई संपत्ति
आरपार के मूड में भाजपा और सपा, दलित राजनीति पर दोनों पार्टी का फोकस देख मायावती भी हुईं आक्रमक
BJP के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर 1 बना UP, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट का सिलसिला जारी, फार्मास्यूटिकल साइंसेज के 29 छात्रों का मेडप्लस में चयन